Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 1:27 pm

Monday, December 9, 2024, 1:27 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

वाहन चोर गिराह का पर्दाफाश, तीन मुलजिम गिरफ्तार, चोरी की गई स्कोर्पियो वाहन बरामद

Share This Post

जिला पुलिस ग्रामीण की कार्रवाई

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जिला पुलिस ग्रामीण ने कार्रवाई कर पुलिस थाना बाप टीम द्वारा कस्बा बाप में चार माह पूर्व हुई स्कोर्पियो वाहन के बारें में जिला स्पेशल टीम व थाना टीम द्वारा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन मुलजिम को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कोर्पियो वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक रूरल धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि 17 फरवरी का प्रार्थी  खुशालचन्द पुत्र किशनलाल पालीवाल निवासी बाप पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण ने उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी स्कॉर्पियो  एस 11 वाहन नम्बर आरजे 43 युए 0930 जो मेरे कस्बा बाप मे स्थित रहवासी घर के आगे खडी जिसको रात्री मे कोई चोर चुराकर ले गया है, जिस पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिम की पतारसी शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त स्कॉर्पियो वाहन चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी बाप  समरवीरसिंह को अतिशीघ्र ट्रेस आउट कर चोरी की गई स्कॉर्पियो वाहन बरामद करने के निर्देश दिये थे।

जिस पर कैलाशदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के नेतृत्व में  रामकरणसिंह मलिण्डा वृत्ताधिकारी वृत्त फलोदी के निकट सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी  लाखाराम उ.नि. मय जिला स्पेशल टीम व समरवीरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बाप व जाब्ता के टीम का गठन किया।

टीम द्वारा विभिन्न स्रोत्रों यथा सीसीटीवी फुटेज, आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार मुलजिम के बारे में आसूचना एकत्रित की गयी। इसके आधार पर टीम ने 03 मुलजिमानों को ट्रैसआउट किया  जो कि हरचन्दराम पुत्र हरीश पुत्र सोमराज पालीवाल निवासी दयाकोर पुलिस थाना लोहावट, रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी भीमसागर पुलिस थाना ओसियां व दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाति गायणा विश्नोई निवासी वोडा अरणाय पुलिस थाना करड़ा जिला जालौर के रूप में चिह्नित किए गए। जिसको दस्तयाब करने के लिए टीम द्वारा अपनी विशेष मुखबिरी व तकनीकी स्रोत्रों के आधार पर प्रयास कर उक्त तीनों मुलजिमानों को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। इन मुलजिमानों को पुलिस टीम द्वारा मनौवेज्ञानिक रूप से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की गई वाहन स्कोर्पियो बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।इस कार्यवाही में घटना को ट्रेस करने, मुलजिमानों को दस्तयाब कर गिरफतार करने व वाहन जब्त कर गिरोंह का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका जिला स्पेशल टीम के प्रभारी लाखाराम उ.नि., अमानाराम सउनि, देवाराम सउनि, श्रवणकुमार, चिमनाराम, प्रदीपकुमार, झूमरराम, भवानी चौधरी, मोहनलाल, मदनलाल, वीरेन्द्र, गोपालराम, रमेशकुमार, भगवानाराम के साथ पुलिस थाना टीम से समरवीरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बाप मय अनोपाराम हैड कानि, रामस्वरूप, श्रीचन्द, मूलाराम, रामकुमार, महीपाल, श्यामसुन्दर, ओमप्रकाश व अमराराम की भूमिका सराहनीय रही, जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

 

गिरफ्तार मुलजिमान

  1. हरचन्दराम पुत्र हरीश पुत्र सोमराज पालीवाल निवासी दयाकोर पुलिस थाना लोहावट जिला

   जोधपुर ग्रामीण।

  1. रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी भीमसागर पुलिस थाना औसिया जिला

    जोधपुर ग्रामीण। 

  1. दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाति गायणा विश्नोई निवासी वोडा अरणाय पुलिस थाना करडा

    जिला जालौर।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment