सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार उप जोन जोधपुर के तत्वावधान में दिव्य ज्योति कलश यात्रा सहित दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज बुधवार से हुआ। बोरुंदा कस्बे के बस स्टैंड पर देर शाम को संतों के सान्निध्य में दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची। जहां तोरण द्वार सजाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथ यात्रा में आए संतों का जयकारों व मंगल गीतों का गायन कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद रथ यात्रा राजपूत समाज भवन पहुंची। जहां सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान सरपंच संतोष दाधीच, चम्पालाल शर्मा तहसील संयोजक पीपाड़ शहर, ढगलचन्द्र आर्य उप तहसील संयोजक, नेमाराम परिहार उपजोन संयोजक जोधपुर, जसवीर सिंह व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ जोधपुर, सोहनलाल पटेल संयोजक जोधपुर जिला ग्रामीण, वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, हस्तिमल दाधीच, पुखराज चिपड़ा, अमित जैन, यशराज दाधीच, महेश दाधीच, नंदकिशोर टाक, छैलसिंह मेड़तिया, कालुसिंह, राजेंद्र शर्मा, रामुदास वैष्णव, मंगराज दाधीच, भंवरराम गहलोत, मनीष जीनगर, भंवरी, कैलाशी, कमला व अन्य लोग मौजूद रहे।