Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:50 am

Saturday, December 7, 2024, 7:50 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Share This Post

संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
राखी पुरोहित. जोधपुर 
जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम जवाहर चौधरी ने बुधवार को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे के मध्य जोधपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौधरी ने शिक्षा विभाग के कार्यालय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा), जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक जोधपुर ग्रामीण, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, खनिज विभाग के अतिरिक्त निदेशक (खान), अधीक्षण अभियन्ता खान एंव भू-विज्ञान विभाग, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग कार्यालय, पशु पालक प्रशिक्षण संस्थान, जिला पशु ओषधि भंडार, जोधपुर एवं उप निदेशक, क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चौधरी ने अधिकारियों एंव कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका एवं कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों एवं ई-फाईलिग की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, कार्यालय की साफ-सफाई, पेयजल, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों का दुरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
निरीक्षण के दौरान 30 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के 9, पशुपालन विभाग के 2 एंव खान विभाग के 19 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम चौधरी ने अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस एवं भविष्य में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होने एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी पालन करने के निर्देश दिए।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment