तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एवं आर्मी अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित
राखी पुरोहित. जोधपुर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम उदयभानु चारण की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में 5 दिसंबर से 19 दिसंबर तक जोधपुर में आयोजित होने वाली पुरुष व महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर आर्मी अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के कार्य करें। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागों को आवंटित कार्य एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
बैठक में सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु (सेना मेडल) ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 5 दिसंबर से 19 दिसंबर तक निर्धारित पुरुषों और महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के संचालन के तौर-तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रैली का आयोजन राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में किया जाएगा। एवं रैली में लगभग 10000 पुरुष और महिलाएं भाग लेंगे। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 15 नवंबर के बाद ईमेल के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
इस दौरान नगर निगम उतर के उपायुक्त विशाल दवे, जोधपुर विकास प्राधिकरण की उप सचिव कंचन राठौड़, एसीपी गुमाना राम चौधरी, एसीपी ट्रैफिक (वेस्ट) प्रदीप गोयल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।