रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन धर कर भर‘‘ के तहत कार्यवाही
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
ऑपरेशन धर कर भर के तहत लम्बे समय से फरार अवैध डोडा पोस्त सप्लायर व ईनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस थाना बोरून्दा टीम की तकनीकी व आसूचना के आधार पर कार्यवाही की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘‘धर कर भर‘‘ के तहत पुलिस थाना बोरून्दा टीम ने लम्बे समय से फरार व ईनामी अपराधी सुरेशनाथ पुत्र पूरणनाथ उम्र 24 साल निवासी लूणीयावास, पुलिस थाना गोटन, जिला नागौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस थाना बोरून्दा के अन्तर्गत गत वर्ष कस्बा बोरून्दा में अभियुक्त सिकन्दर पुत्र जमाल मोहम्मद निवासी बोरून्दा के कब्जे से 34 किलों अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया था। उक्त घटना को लेकर थाना बोरूदा में प्रकरण संख्या 109 दिनांक 06.07.2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। घटना में अवैध डोडा पोस्त सप्लायर अभियुक्त सुरेशनाथ पुत्र पूरणनाथ जो कि बाद घटना लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के भरसक प्रयास करने पर भी अभियुक्त सुरेशनाथ नहीं मिलने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 5000 रू का ईनाम जारी किया जाकर सम्बधित थानाधिकारी एवं वृत्ताधिकारी को वांछित ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि स्थाई वारंटी, पीओ, मफरूर, गिरफ्तारी वारंटी व प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘धर कर भर‘‘ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में एवं पदमदान, उप अधीक्षक पुलिस, वृताधिकारी, वृत बिलाडा के नेतृत्व में थानाधिकारी बोरुन्दा राजूराम बिश्नोई उप निरीक्षक पुलिस मय थाना पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी डाटा बेस के आधार पर अभियुक्त सुरेशनाथ की लोकेशन ट्रेस आउट की गई। उक्त लोकेशन के आधार पर अभियुक्त सुरेशनाथ का लगातार पीछा किया जा रहा था। अभियुक्त निरन्तर अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिस पर दिनांक 07.11.2024 को पुलिस थाना बोरुन्दा की टीम द्वारा छापरी खुर्द बस स्टैण्ड, मेडता रोड से अभियुक्त सुरेशनाथ पुत्र पूरणनाथ उम्र 24 साल निवासी लूणीयावास, पुलिस थाना गोटन, जिला नागौर को दस्तीयाब करने में सफलता हासिल की गई। मुल्जिम सुरेशनाथ को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका राजूराम उनि थानाधिकारी बोरुन्दा, रामेश्वर नेहरा कानि. व सुभाष कानि. की रही, जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा।