Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:00 am

Saturday, December 7, 2024, 7:00 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

चांदसा तकिया रोड के परकोटे की टूटी दीवार वापस बनाने की मांग

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

चांदसा तकिया रोड के परकोटे की टूटी हुई दीवार को वापस बनाने और लटके हुए पेड़ को हटाने व टूटी हुई सीसी सड़क को वापस बनाने की मांग की गई है। जोधपुर का मुख्य वैकल्पिक सड़क मार्ग जालोरी गेट से वाया चांदसा तकिया सोजती गेट तक की पूरी सड़क जगह जगह से टूटी पड़ी है। सड़क पर 24 घंटे हर समय सीवरेज का गंदा कीचड़ पड़ा ही रहता है। दोनों और साइड में 25-30 डंपर गीला कचरा, प्लास्टिक थेलियां, मलबा, मरे हुए जानवर, मीट मसाले पड़े हुए रहते हैं। कचरा गन्दगी से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। अतिक्रमण फैलाने वालों को जिला प्रशासन, (पुलिस, यातायात पुलिस, नगर निगम, जेडीए, पीडब्लूडी, जलदाय, बिजली, टेलीफोन) विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कहते। परकोटे की दीवार जगह जगह से टूट कर बिखर चुकी है।

एडवोकेट विजय शर्मा (सचिव) सोजती गेट व्यापारी संस्था ने बताया कि हमारी संस्था के पूर्व में भो अथक प्रयास से कई साल पहले पूर्व नगर निगम महापौर घनश्याम ओझा व पूर्व विधायक स्व कैलाश भंसाली व स्व सूर्यकांता व्यास के सहयोग योगदान लेकर उन्होंने नगर निगम से परकोटे की टूटी हुई दीवार को वापस बना कर आंशिक कार्य ही कराया था। पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी के सहयोग से जेडीए द्वारा सीसी सड़क परकोटे के पास कुछ सड़क भी बनायी जाने से आंशिक राहत मिली थी।

इस समय सोजती गेट का दरवाजे के पास से शहर में आने जाने का रास्ता पिछले तीन माह से जिला प्रसासन ने बंद कर रखा है। शहर के अंदर आने व जाने का एक मात्र रास्ता जालोरी गेट चांदसा तकिया रोड से ही आना जाना होता है। इस संबंध में शहर विधायक, महापोर, से मांग है कि परकोटे  की टूटी दीवार ठीक करवाएं। सीसी रोड बनाई जाकर सड़क मार्ग पर पड़ा कचरा मलबा गन्दगी हटवा कर कार्य को जल्द पूरा करा कर जनता काे राहत प्रदान करें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment