शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली के अवसर पर ‘‘अपनत्व, आत्मीयता, स्नेह व सद्भावना’’ निरन्तर बनाये रखने के उद्वेश्य से रविवार को एसोसिएशन सभागार में ‘‘दिवाली स्नेह मिलन समारोह’’ का आयोजन किया गया।
प्रारम्भ में जेआईए अध्यक्ष अनुराग लोहिया ने सभी अतिथियों एवं आगंतुक उद्यमियों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के अब तक के कामकाज तथा भावी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन समाज सेवा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु भी कृतसंकल्प हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिवाली स्नेह मिलन समारोह का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, उद्यमियों में आपसी भाईचारा, स्नेह और प्रेम को बढ़ावा देना भी है।
समारोह में राजस्थान सरकार के न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में एवं सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और सीजीएसटी जोधपुर आयुक्त एस. अनंत कृष्णन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एसोसिएशन के उद्यमियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया एवं एसोसिएशन की स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अतिथियों व उद्यमियों ने दीप से दीप जलाकर एवं आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। समारोह के अन्त में अतिथियों एवं उद्यमियों ने एसोसिएशन द्वारा की गई आतिशबाजी का लुत्फ़ भी उठाया।
इस अवसर पर उद्यमियों द्वारा मंत्री महोदय को औद्योगिक समस्याओं से अवगत भी कराया गया जिसपर मंत्री महोदय ने उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। समारोह के अंत में जेआईए सचिव सोनू भार्गव ने सभी अतिथियों एवं आगंतुक उद्यमियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में रीको यूनिट ऑफिस जोधपुर के इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त आयुक्त एस.एल.पालीवाल एवं जेआईए पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र माहेश्वरी, आनन्द मोदी, शिवरतन मानधना, अशोक कुमार संचेती, डी.डी. लोहिया, आशाराम धूत, अशोक बाहेती, उपाध्यक्ष अरूण जैसलमेरिया, सहसचिव दीपक जैन, कोषाध्यक्ष बृज मोहन पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य अमित मेहता, अंकुर अग्रवाल, कैलाश ओझा, मनोहर लाल पुंगलिया, मयूर माहेश्वरी, मृदुल सालेचा, नरपत सिंह राजपुरोहित, पवन बूब, प्रहलाद कुमार बजाज, राहुल धूत, सहवरण सदस्य अभिनव परिहार, दिलीप अग्रवाल, श्री गोपाल साबू, मनोहर लाल खत्री, मुकेश माहेश्वरी, विरेन्द्र सिंह राठौड़, सुनिल मोहनोत, किशन गोपाल बंग, महिला उद्यमी इकाई की सह-संयोजक शिखा तातेड सहित अनेक उद्यमी एवं जोधपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।