राखी पुरोहित. बीकानेर
राजस्थानी हिंदी के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा का 16 नवंबर को राष्ट्रीय अदबी उड़ान संस्था द्वारा उदयपुर में बतौर बाल साहित्यकार के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से एक भव्य समारोह के तहत सम्मान होगा।
संस्था के प्रतिनिधि हरिनारायण आचार्य ने बताया कि प्रातः 11 बजे कार्यक्रम होगा। अतिथियों द्वारा रंगा को माला, शॉल, मेवाड़ी पाग प्रतीक चिह्न एंव सम्मान-पत्र अर्पित होगा। ज्ञात रहे कि रंगा इससे पूर्व राजस्थान की बाल साहित्य अकादमी से विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार से सम्मानित है।
रंगा की बाल साहित्य की पुस्तकें ‘आजादी की अलख’, ‘विज्ञान आस-पास’ एवं नाटक ‘मुगती’ काफी चर्चित रहे हैं। आपकी दो राजस्थानी काव्य कृतियां भी प्रकाशित हो चुकी है और उनकी काव्य कृति ‘मुगत आभौ’ पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का प्रेम जी प्रेम पुरस्कार से भी पुरस्कृत है।