पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में सांगरिया-डीपीएस बाईपास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी के क्लब हाउस में श्री खाटू श्याम बाबा के मासिक 21वें आयोजन के तहत मंगलवार शाम श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया।
श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यवान जिंदल ने बताया कि जन्मोत्सव आयोजन के तहत श्री अजनेश्वर धाम के संत शांतेश्वर महाराज के सान्निध्य में श्याम अग्रवाल व आदित्य अग्रवाल (कंदोई परिवार) द्वारा भजन संध्या और प्रसादी का आयोजन हुआ। भजन संध्या में गायिका यशोदा माहेश्वरी व गायक चेतन जायसवाल ने श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं तो श्याम भक्त झूम उठे। श्याम बाबा की मनमोहक झांकी, फूलमण्डली, भव्य श्रृंगार, आकर्षक रोशनी, आतिशबाजी एवं इत्र वर्षा ने भक्तो का मन मोह लिया। भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन कर श्याम बाबा के जयकारे लगाए तो संपूर्ण परिसर श्याम भक्ति में सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में सत्यवान जिंदल, राजन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।