राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज विकास कुमार 13 नवंबर को फलोदी पहुंचे और गोष्ठी में भाग लिया। इस दौरान गोष्ठी में अपराध रोकने संबंधी चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान श्रीमति पूजा अवाना जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी, ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, संग्रामसिंह भाटी वृताधिकारी लोहावट, अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी, रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस, सीए. पुलिस अधी. कार्यालय व फलोदी जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस ने सभी पुलिस अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।