शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के तहत भैरव नाला निर्माण कार्य पर कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य व व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रूडिप संम्भाग जोधपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय माथुर के निर्देशन में प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने श्रमिकों को कार्यस्थल पर रखी जाने वाली सावधानियों व सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं उनके लाभ के बारे में बताया साथ ही श्रमिकों को स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि यदि स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं रखेंगे तो हमारा कमाया हुआ पैसा बीमारी के ईलाज पर खर्च होने के साथ ही मजदूरी का नुकसान होने से गरीबी अपने पैर पसार लेती है, इसलिये जिस भी माहौल में रहें सफाई हमेशा ध्यान रखें। कार्यकम में एस.ओ.टी. सुनील गौड ने सहयोग किया ।