Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:34 pm

Monday, December 9, 2024, 12:34 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

परमवीर मेजर शैतानसिंह का बलिदान दिवस मनाया, शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

Share This Post

पावटा स्थित परमवीर सर्कल पर राजकीय व सैन्य समारोह आयोजित हुआ, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व परमवीर मेजर शैतान सिंह के पुत्र नरपत सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शिव वर्मा. जोधपुर 

1962 के भारत -चीन युद्ध में शौर्य व वीरता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का 62 वां बलिदान दिवस सोमवार को जोधपुर के पावटा स्थित परमवीर सर्किल पर स्थित मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के समक्ष गरिमामय राजकीय व सैन्य समारोह में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व परमवीर मेजर शैतान सिंह के पुत्र नरपत सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित किए। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल , परमवीर मेजर शैतान सिंह के पुत्र नरपत सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित कर परमवीर को श्रद्धांजलि दी।

सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए

इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रीतम , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी एस खंगारोत , कर्नल वेर्टन अमृत कुलकर्णी ने पुष्प चक्र अर्पित कर परमवीर मेजर शैतान सिंह को नमन किया ।

पूर्व सैन्य अधिकारियों, गौरव सेनानियों व नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की

बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह जोधा , कर्नल एन एस भाटी, कर्नल भंवर सिंह , कर्नल जयदेव सिंह राठौड़ , कमांडर गायड सिंह इंदा , कैप्टन उम्मेद सिंह राठौड़, कैप्टन जसवंत सिंह चंपावत , कैप्टन कोजाराम मेघवाल, बस्तीराम सुथार, सूबेदार मूल सिंह , नायक सूबेदार शैतान राम सेन , जेठाराम सुथार , सूबेदार टिकुराम चौधरी , सार्जेंट चंद्र राम विश्नोई , अमर सिंह , सैनिक कल्याण कार्यालय के सुरेश शर्मा , स्वरूप राम सहित अनेक पूर्व सैन्य अधिकारियों व गौरव सेनानियों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।

नागरिको व चौपासनी स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

बलिदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा , दलपत सिंह खींची , राजेन्द्र सिंह लीलियाँ , श्रवण सिंह राठौड़ , उम्मेद सिंह डाबड़ी , रणजीत सिंह ज्याणी चौपासनी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हितेंद्र सिंह बुचेटी , सवाई सिंह कुई , सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,हनुमान सिंह शेखावत , हनवन्त हॉस्टल के वार्डन सूबेदार मदन सिंह सहित अनेक नागरिको ने पुष्पांजलि अर्पित कर परमवीर को श्रद्धांजलि दी । केसरिया साफा बांधे हुए चौपासनी विद्यालय के छात्र, महाराजा हनवन्त सैनिक स्कूल चौपासनी के यूनिफॉर्म पहने छात्रों ने अपने विद्यालय के पूर्व छात्र परम वीर मेजर शैतान सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हनवन्तत हॉस्टल के छात्रों ने भी परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन ( 340 मैकेनाइज्ड ब्रिगेड का हिस्सा ) ने सशस्त्र सलामी व गार्ड ऑफ ऑनर दी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment