Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:33 am

Saturday, December 7, 2024, 8:33 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

ग्रीन हार्टफुलनेस रन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर में हार्टफुलनेस के तत्वावधान में “फिट इंडिया”, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित “ग्रीन हार्टफुलनेस रन” का आयोजन रविवार को राव जोधा मार्ग पर किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति श्री मनोज जी गर्ग ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ बिज्जु (कोलायत) के एसडीओ श्री महावीर सिंह जोधा, पर्वतारोही ब्रदर्स श्री तरुण देव और श्री तपन देव सिंह भी उपस्थित रहे।

रन की शानदार शुरुआत

4 किलोमीटर की रन का शुभारंभ न्यायाधिपति श्री मनोज जी गर्ग और श्री महावीर सिंह जोधा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस श्रेणी में करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके कुछ ही मिनटों बाद 2 किलोमीटर की रन का आयोजन किया गया, जिसमें 424 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस इवेंट में सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रही, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। करीब 700 लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

ब्रेन एक्सरसाइज और ध्यान सत्र
रन के समापन के बाद, “ब्राइटर माइंड्स” के तहत एक ब्रेन एक्सरसाइज सत्र आयोजित किया गया। इसके पश्चात हार्टफुलनेस प्रशिक्षिका उषा कलवानी ने प्रतिभागियों को तनावमुक्त ध्यान के अभ्यास की जानकारी दी। ध्यान सत्र में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया और अपने अनुभव साझा किए।

विजेताओं का सम्मान

पुरस्कार वितरण समारोह में, 4 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में जसवंत सिंह और महिला वर्ग में सुनीता सारस्वत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 2 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रताप सिंह राठौड़ और महिला वर्ग में आर्ची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान

कार्यक्रम के दौरान, पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले जोधपुर के प्रख्यात पर्यावरण प्रेमी श्री प्रसन्नपुरी गोस्वामी को “हार्टफुलनेस चॉइस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। श्री गोस्वामी ने मेहरानगढ़ की पहाड़ियों को हरा-भरा बनाए रखने में अनवरत कार्य किया है। इसके अलावा, मनोज ओझा को “हार्टफुलनेस रनिंग स्पिरिट” अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण समारोह में हार्टफुलनेस राजस्थान के क्षेत्रीय सूत्रधार विकास मोघे और हार्टफुलनेस के ज़ोन प्रभारी श्री दीपक कलवानी भी उपस्थित रहे। समारोह ने स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया, जो इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment