शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन (Specially Abled) बच्चों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, विधिक जागृति के क्रम में “RSLSA#SportsforAwareness-Udaan” के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा जिला स्तरीय तथा संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर श्री चन्द्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय, जोधपुर महानगर परिसर में स्थित कॉमन हॉल में खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में श्री शर्मा द्वारा जिला स्तर, संभाग स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे बैडमिंटन, शॉर्टपुट, चैस, कैरम, चित्रकला, कबड्डी, शतरंज इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।