शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं नालसा, नई दिल्ली द्वारा जारी प्रिजन लीगल एड क्लिनिक एसओपी-2022 में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में केन्द्रीय कारागृह जोधपुर, उप-कारागृह फलौदी एवं उप-कारागृह पिचियाक में संचालित प्रिजन लीगल एड क्लिनिक पर विधिक सेवाओं से संबंधित कार्य करने के लिए नियुक्त जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शनिवार को एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. मनीषा चौधरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायावीश), जोधपुर जिला की अध्यक्षता में उनके अवकाशागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजन एवं नालसा थीम सॉन्ग चलाकर की गई। प्राधिकरण की सचिव डॉ. मनीषा चौधरी ने जेल क्लिनिक पर नियुक्त जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर को नालसा द्वारा जारी एसओपी के तहत निर्धारित किए गए उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के वार में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं एसओपी के तहत जेल क्लिनिक पर संधारित होने वाले रजिस्टर में विविक सहायता प्रदान किए जाने वाले प्रत्येक कैदी व उसके प्रकरण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का ब्यौरा रखे जाने, निःशुल्क विधिक सहायता का आवेदन पत्र भरने, अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के तहत रिहाई के योग्य बंदियो की पहचान करने, जेल में बंदियों को विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी प्रदान करने इत्यादि विभिन्न विधिक सेवाओं से संबधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमेन्द्रपुरी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, जोधपुर जिला ने जेल विजिट के दौरान एवं जेल क्लिनिक पर सामान्यतः किए जाने योग्य व नहीं किए जाने योग्य कार्यों के बारें में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री बालाराम चौधरी, डिप्टी, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, जोधपुर जिला एवं सहायक लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्री जगमाल सियाग, सुनिल सैनी, शिवानी तातेड़, नेहा पटेल ने भौतिक रूप से भाग लिया तथा उप-कारागृह फलौदी में नियुक्त जेल विजिटिंग लॉयर श्री ललीत कुमार जोशी व पीएलवी श्री मगराज व उप-कारागृह पिचियाक में नियुक्त जेल विजिटिंग लॉयर श्री राजेन्द्र प्रसाद व पीएलवी श्रीमती राखी ने वर्चुअल माध्यम से उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।