सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बोरुंदा के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा ने बताया कि 220 केवी जीएसएस बिलाड़ा के अधिशासी अभियंता के पत्र क्रमांक 369 पर दिनांक 21. 11. 2024 के आदेश अनुसार 220 केवी बिलाड़ा सुरपुरा लाइन व 220 केवी बिलाड़ा ब्यावर लाइन में एचटी एलएस कंडकटर का कार्य होना है। दिनांक 22.11.2024 से दिनांक 25.11.2024 सुबह 12:00 एएम से शाम 6:00 पीएम बजे तक शटडाउन रहेगा। जिसके चलते सुबह 11:00 एम से 5:00 पीएम तक चलने वाले कृषि ब्लॉक सप्लाई को रात्रि कालीन ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे रणसीगांव, खेजड़ला, बोरुंदा सिटी, बोरुंदा मनियार्ड, घोड़ावट, खवासपुरा, गढ़सूरिया, भगासनी, हरियाढाना जीएसएस के कृषि फीडर की सप्लाई रात्रि कालीन ब्लॉक में 11:00 एम से 5:00 पीएम तक दी जाएगी।