Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:47 am

Monday, December 9, 2024, 12:47 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

भीलड़ी रेल खंड पर रेल मार्ग दुरुस्त,रेल सेवाएं सुचारू

Share This Post

RISING BHASKAR.COM.JODHPUR

बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से हुई तेज बरसात और अत्यधिक जल बहाव के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड पर अवरुद्ध हुआ रेल मार्ग दुरुस्त हो गया है। इसके साथ ही इस मार्ग पर रद्द की गई रेल सेवाओं का संचालन भी चरणबद्ध रूप से बहाल किया जा रहा है।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश के कारण जोधपुर मंडल के समदड़ी -भीलड़ी रेल मार्ग पर अनेक स्थानों पर रेल पटरियां मिट्टी व गिट्टी के बहाव से हवा में झूल गई थीं ।  जिससे कुछ रेल सेवाएं प्रभावित रहीं थीं। उन्होंने बताया कि मंडल की इंजीनियर टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए चौबीस घंटे से भी कम समय में रतनपुर-जारी,बागरा-जगन्नाथ जी व मोकलसर बालवाड़ा रेल खंड को दुरुस्त कर रेल यातायात को सुचारू कर दिया है। इसके पश्चात इस मार्ग पर रद्द की गई सभी रेल सेवाओं को चरणबद्ध रूप से बहाल कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रैक की अनुपलब्धता के कारण बुधवार को रेल सेवा 14894,पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment