गणपति, देवी, शिव, श्रीविष्णु, सूर्य और गुरु हवन होंगे
भरत जोशी. जोधपुर
परमहंस परिवारजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में आने वाले 6 रविवार में प्रत्येक रविवार को पंचदेव हवन होंगे। 8 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक आने वाले 6 रविवार को पंचदेव हवन के तहत पहले रविवार 8 दिसंबर को गणपति हवन होगा। उसके बाद अगले रविवार से देवी हवन, रुद्र हवन, श्रीविष्णु हवन, सूर्य हवन और छठे रविवार को गुरु हवन का आयोजन किया जाएगा। हवन प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा और 11.30 बजे पूर्णाहुति होगी।
संवित साधनायन संस्थान के सह सचिव शेखर थानवी और महेश हर्ष ने बताया कि पंच देव उपासना के अंतर्गत प्रथम रविवार 8 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 9.30 बजे से गणपति हवन प्रारंभ होगा जिसमे पीठ पूजन, स्थापित देव पूजन, गणेश अथर्वशीर्ष, गणपति शत नामावली के साथ साथ आघार आहुति, श्रीसूक्त, बीज मंत्र सहित अन्य देवताओं के निमित आहुतियां दी जाएगी ।
संस्थान के कोषाध्यक्ष श्यामकिशन बोहरा और रामराज पुरोहित ने बताया कि पंचदेव हवन के तहत पहले रविवार 8 दिसंबर को गणपति हवन, फिर 15 दिसंबर को देवी हवन, 22 दिसंबर को रुद्र हवन, 29 दिसंबर को श्रीविष्णु हवन, 5 जनवरी 2025 को सूर्य हवन और छठा रविवार 12 जनवरी को गुरु हवन होगा।