राखी पुरोहित. जोधपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनर्स एसोसिएशन जोधपुर द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्ति स्टाफ सदस्यों की वार्षिक आम सभा का आयोजन मंडोर स्थित सनातन गौशाला में दिनेश गौड़ की अध्यक्षता व बेंगलूर से आए बैंक के पूर्व महाप्रबंधक टीवी लक्ष्मीनारायणन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिन सदस्यों ने अपनी जिंदगी के सत्तर व पिचहर वर्ष पूरे किए हैं, उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। साथ ही सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह में जिनका जन्म दिन अथवा शादी की सालगिरह थी उनका भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया l एसोसिएशन में शामिल हुए नए सदस्यों का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीवी लक्ष्मी नारायणन ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि हम किस तरह से अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, साथ ही नसीहत दी कि स्वयं के अतिरिक्त हम दूसरों की सेवा के माध्यम से भी व्यस्त रखें तो हम अधिक खुश होंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि दिनेश सिन्दल ने अपनी गजलों व गीतों से माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया।
पूरे कार्यक्रम का कवरेज घनश्याम देवनानी द्वारा किया गया । सभी सदस्यों ने सपत्नीक पूरे उत्साहपूर्वक इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलों, प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभाई और सपरिवार भरपूर आनंद लिया l इस मौके पर उपस्थित बैंक के पूर्व महाप्रबंधक उत्तमचंद सिंघवी, टीवी लक्ष्मीनारायण के अतिरिक्त एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र पुरोहित, सह सचिव केसी शर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंघल, सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीमाली, कार्यकारिणी सदस्य मदन सिंह राठौड़, प्रकाश सोलंकी के अलावा एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों में से एक किशोरीलाल मोहनोत के साथ पूर्व कर्मचारी नेताओं में से भूरा राम थालौड़, कमल किशोर बंग, एडवोकेट भूरा राम चौधरी सहित कई विशेष रूप से उपस्थित रहे।





