पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर माह की भांति दिसंबर माह की मासिक गोष्ठी व हवन का आयोजन हुआ।
मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा और संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल की अध्यक्षता और श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, मंदिर कमेटी के गोपीकिशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, रामेश्वर बरनेला, माणकलाल अठवासियां, दिनेश पालड़िया, रामगोपाल सहित मंदिर कमेटी की मातृशक्ति विनती भाकरेचा, प्रेमलता दम्मीवाल, स्नेहलता जादम, सुनीता शर्मा, ऋचा शर्मा, पूजा मांकड़, भावना, संगीता, सुखी देवी की मेजबानी में मासिक गोष्ठी के दौरान 15 दिसंबर, रविवार को मार्गशीर्ष (मिंगसर) पूर्णिमा के अवसर पर भगवान को मिंगसर थाल के भोग व पौष बड़े के भोग कार्यक्रम के आयोजन को मूर्त रूप देने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें दोपहर 2 बजे से भक्ति संगीत, मिंगसर थाल और पौष बड़े के थाल की झांकी सजाने पर सहमति जताई गई। साथ ही मंदिर व मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन के प्रति समाज के महिला, पुरुषों व युवाओं के लगाव को देखते हुए अधिकाधिक समाजबंधुओं को जोड़कर व नए पद सृजन कर उन्हें पदभार सौंपकर शपथ दिलाई जाएगी। भगवान को भोग लगाकर संध्याआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
गोष्ठी से पूर्व सुबह आचार्य राधेश्याम आर्य द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हवन हुआ, जिसमें सभी ने मंगल कामनार्थ आहूंतियां प्रदान की।