शिव वर्मा. जोधपुर
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर गणमान्य लोगों से मुलाकात की। फिर सर्किट हाउस पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अखण्ड भारत के निर्माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोधपुर में सर्किट हाउस परिसर के समीप आदमकद प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को करेंगे। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला प्रशासन और पुलिस के आधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तैयारियों का फीडबैक लिया। सर्किट हाउस में शेखावत के साथ जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, ओसियां विधायक भैराराम सियोल सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथ रहे।