Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 1:00 pm

Saturday, January 18, 2025, 1:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

25वां जोधपुर पोलो-2024 : उम्मेद भवन पैलेस ने जीता फाइनल

Share This Post

विजेता टीम को पूर्व नरेश गजसिंह ने दिया कप व ट्रॉफी बाईजीलाल शिवरंजनी भी रहे उपस्थित

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें शनिवार को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल उम्मेद भवन पैलेस व मेयो कॉलेज के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला गया। इसमें उम्मेद भवन टीम ने विपक्षी टीम को साढ़े पांच के मुकाबले सात गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से हराते हुए कप जीत लिया। मैच के दौरान मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड व पाईप बैण्ड वन मैकनाइज्ड आईएनएफ वन मद्रास बैण्ड ने मार्चपास्ट किया व मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। दीपक वैद्य ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह, बाईजीलाल शिवरंजनी राज्ये व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप, दीपक वैद्य, आईपीएस व डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस व एडिशनल डीजी बीएसएफ सतीश खंडारे, आईजी राजस्थान फ्रंटियर एम.एल. गर्ग व डीआईजी बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड भी मैदान में उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर गजसिंह व डीजी बीएसएफ ने विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनन्जयसिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किए। साथी विदेशी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के लांस वाटसन ने दूसरे चक्कर में दो व तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल कर टीम को बढ़त दिला ली। मुकाबले में डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ मैदान में खेलने उतरी मेयो कॉलेज की टीम की ओर से पहले चक्कर में कोई गोल नहीं हुआ। रंशय पुरोहित ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व निखिलेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। टीम के अम्पायर जयवीरसिंह गोहिल व पेपसिंह भलासरिया थे व रैफरी इन्द्रजीत सिंह नाथावत व कांमेट्री अंकुर मिश्रा ने की।

विजेता टीम व रनर अप के खिलाड़ियों को गजसिंह ने कप व ट्रॉफियां प्रदान की :

मैच समाप्ति पर विजेता टीम उम्मेद भवन पैलेस के खिलाड़ियों और रनर अप टीम मेयो कॉलेज के खिलाड़ियों को गजसिंह व डीजी बीएसएफ दलजीतसिंह चौधरी ने संयुक्त रूप से कप व ट्राँफियां प्रदान की। मैच के दौरान बाईजीलाल शिवरंजनी राज्ये भी मैदान में उपस्थित थी। मैच से पूर्व उन्होंने पोलो मैदान में स्थित स्टॉल का अवलोकन भी किया और मैदान में उपस्थित अतिथियों से मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम पूछी। मैच के दौरान आईपीएस व डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस व एडिशनल डीजी बीएसएफ सतीश खंडारे, आईजी राजस्थान फ्रंटियर एम.एल. गर्ग व डीआईजी बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड़ भी मैदान में उपस्थित थे जिन्होंने गजसिंह के साथ पोलो मैच देखा। बीजेडएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने मैच का लुत्फ लिया। स्कूल की प्रिसिंपल मोनिका व्यास की अगुवाई में पोलो मैच का आनन्द लिया।

आर्मी कमांडर कप का प्रदर्शन मैच आज :

रविवार को आर्मी कमांडर कप का प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment