Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 1:44 pm

Saturday, January 18, 2025, 1:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

25वां जोधपुर पोलो-2024 : आर्मी कमांडर्स कप प्रदर्शन मैच, थार नाइट्स ने सदर्न कमांड को दो गोल के अंतर से हरा कप जीता

Share This Post

गजसिंह व लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ नेे विजेता टीम को कप व ट्राॅफियां प्रदान की

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें रविवार को आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्शन मैच सदर्न कमांड व थार नाईट्स के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला गया। इस मैच में थार नाइट्स ने सदर्न कमांड के तीन गोल के मुकाबले पांच गोल कर दो गोल के अन्तर से जीत दर्ज करते हुए कप जीत लिया। मैच से पूर्व मेहरानगढ़ बैण्ड व पाईप बैण्ड वन मैकनाइज्ड आईएनएफ वन मद्रास बैण्ड ने मार्चपास्ट किया व मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा मैदान में उपस्थित 16 डोगरा, 5 जाट, 14 आसाम और 7 गार्ड्स बैण्ड मेजर सब-एस. भौमिक के निर्देशन में मैच समाप्ति के पश्चात् मैदान में शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ जीओसी-इन-सी सदर्न कमांड सहित इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हाॅर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्राॅप तथा अनेक सैन्य अधिकारी मैदान में उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर गजसिंह व लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्राॅफियां प्रदान की।

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि थार नाईट्स की ओर से खेलते हुए टीम के जयवीरसिंह गोहिल के बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल किए। साथी खिलाड़ी मयूरध्वजसिंह तलाबगांव ने चौथे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में सदर्न कमांड की ओर से रंशय पुरोहित ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक और मेजर जनरल ए.एस. सांधू ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। इस टीम कीे ओर से चौथे चक्कर में कोई गोल नहीं किया गया। मैच के अम्पायर उदय कलान व धनंजयसिंह राठौड़ थे तथा रैफरी मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम (से.नि.) थे तथा मैच की कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की। मैच समाप्ति पर विजेता टीम उम्मेद भवन पैलेस के खिलाड़ियों और रनर अप टीम मेयो काॅलेज के खिलाड़ियों को गजसिंह व लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्राॅफियां प्रदान की।

भारतीय सेना के बैण्ड के किया प्रभावी प्रदर्शन

मैच समाप्ति के पश्चात् भारतीय सेना के बैण्ड जिनमें पाईप बैण्ड वन मैकनाइज्ड आईएनएफ वन मद्रास बैण्ड, 16 डोगरा, 5 जाट, 14 आसाम और 7 गार्ड्स बैण्ड मेजर सब-एस. भौमिक के निर्देशन में मैच समाप्ति के पश्चात् मैदान में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह की जमकर दाद बटोरी।

सैन्य अधिकारियों ने भी देखा पोलो मैच

मैच के दौरान कर्नल चिराग कपूर, लेफ्टिनेंट कर्नल शक्ति विजयसिंह राठौड़, कैप्टन सिमरनजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल, मेजर जनरल पुनीत मेहता, ब्रिगेडियर अजीत महेन्द्र येओले ब्रिगेडियर आर.एस. थापा, ब्रिगेडियर विवेक बख्शी, ब्रिगेडियर अनिल जैन, ब्रिगेडियर सुशील बुगालिया, ब्रिगेडियर एस.वी.एस. राजवी, ब्रिगेडियर हर्षवर्धनसिंह, ब्रिगेडियर आकाश भारद्वाज, ब्रिगेडियर शिव यादव, ब्रिगेडियर जी. केशवमूर्ति, ब्रिगेडियर दलविन्दर सिंह अटवाल, ब्रिगेडियर शर्मिला सिन्हा, ब्रिगेडियर एच.एस. राठौड़, ब्रिगेडियर प्रीतम, ब्रिगेडियर संजय चैहान, ब्रिगेडियर विकास चैधरी, ब्रिगेडियर नवनीत चेल, ब्रिगेडियर शुभंकर सेनगुप्ता, ब्रिगेडियर आशुतोष कुमार सिंह, कर्नल मयूर आर क्षीरसागर, कर्नल रुचिर गुप्ता, कर्नल अर्जुन गणपति, लेफ्टिनेंट कर्नल अनिरूद्ध देशपांडे व कैप्टन अमुथरसन मैदान में उपस्थित थे।

मैच के दौरान इनकी भी रही उपस्थिति

मैच के दौरान मेजर जनरल नरपतसिंह सिंह पूनायता वीएसएम (से.नि.), मेजर जनरल शेरसिंह (से.नि.), कर्नल गिरेन्द्र सिंह दाखां वीएसएम, कर्नल महेन्द्रसिंह कोरना, राघवेन्द्र प्रतापसिंह झालामण्ड, डाॅ. महेन्द्रसिंह तंवर, डाॅ. महेन्द्रसिंह राठौड़, हर्षवर्धनसिंह भांवरी, दिग्विजयसिंह भांवरी सहित अनेक देसी-विदेशी पोलपो प्रेमी भी मैदान में उपस्थित थे।

मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप का प्रदर्शन मैच आज

सोमवार 9 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप का का प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा। यह जानकारी उम्मेद भवन हाउस होल्ड राजेंद्रसिंह लीलिया ने दी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment