राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री पंचदेव सेवा समिति चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,जोधपुर द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर 17E में हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। श्रद्धालु पुरुषों ने चोला-पजामा,धोती-कुर्ता तथा मातृ शक्ति ने चुनरी , लहरिया साड़ी गणवेश में हिस्सा लिया । मंदिर प्रांगण में आरती पश्चात कुछ महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर अगुआई करते हुए गीता जयंती शोभायात्रा आरंभ की जो श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर मीरा पार्क होते हुए वापस श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई । सभी ने भजन गाते हुए, झूमते हुए खुशी खुशी गीता का संदेश आम जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया। तत्पश्चात गीता जी के अध्याय 11, 12, और 15 का सामूहिक वाचन करने के उपरांत गीताजी की आरती की गई ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण पुरोहित ने कहा कि हम सभी को गीता के श्लोकों में दिया गया ज्ञान अपनी जीवनशैली में अपनाना चाहिए और परहित सेवा पर खास जोर देना चाहिए। श्री पंचदेव सेवा समिति के सचिव राकेश व्यास ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में गट्टाणी परिवार का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान जो बालक, बालिकाएं देवी, देवता की ड्रेस में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उनका स्वागत करते हुए पारितोषिक से उत्साह वर्धन किया गया । सभी परिवारों को त्रिरत्न गीता जी सप्रेम भेंट की गई ।
इस आयोजन में अध्यक्ष रामकृष्ण पुरोहित, कोषाध्यक्ष मदनलाल राठी के साथ हरीश देवनानी, नरेंद्र श्रीमाली तथा अन्य सदस्यों में प्रदीप गट्टाणी, पंडित सुरेंद्र जी दवे , आनंद अरोड़ा, रमेश मूंदड़ा, अशोक जौहर, ओपी शर्मा, श्रीकांत मूंदड़ा, डॉ कुमार केवलरमानी, डॉ जुगल किशोर अरोड़ा, रमेश राठी, सत्यनारायण तापड़िया, पंकज बाहेती, बसंत पुरोहित, चंद्र प्रकाश माथुर तथा मातृ शक्ति का भी सक्रिय सहयोग रहा जिसमें श्रीमती सुधा गर्ग, रुक्मण गट्टाणी , नीता श्रीमाली, सुधा काबरा, मेघना व्यास, श्रीमती वेणु निगम, शारदा माथुर अनुराधा पुरोहित एवम् अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग मुख्य रूप से रहा।