पंकज जांगिड़. जोधपुर
बालेसर तहसील के गांव कुई इंदा (पूर्व नाम कंटालिया) स्थित सती माता मंदिर में भूंदड़ गोत्र सुथार समाज का वार्षिक समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि सती माता के छतरी स्थल पर 2022 में जागरण व सती माता की मूर्ति के अनावरण के साथ श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से समारोह सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित तीसरे वार्षिक समारोह में देश-प्रदेश और गांव-शहर के सभी भूंदड़ गोत्र बंधु शामिल हुए। समारोह के अंतर्गत भूंदड़ गोत्र सुथार समाज की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें निर्विरोध रुप व सर्वसम्मति से घेवरराम को संरक्षक, कन्हैयालाल को अध्यक्ष, देवाराम डीसा अहमदाबाद को उपाध्यक्ष, नारायण राम को सचिव, कन्हैयालाल को उप सचिव, रावल राम को कोषाध्यक्ष पद पर और हस्तीराम, माणकलाल, पेपाराम व भोमाराम को सदस्य पद पर मनोनीत कर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान संस्था के पूर्व नाम में श्री सच्चियाय माता शिक्षण व विकास संस्थान कुई-इंदा बालेसर के स्थान पर भूंदड़-सुथार समाज विकास व कल्याण समिति कुई-इंदा बालेसर जिला जोधपुर नाम संशोधन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया व समस्त गोत्र बंधुओ द्वारा उक्त कार्यकारिणी के साथ मिलकर भूंदड़ सुथार समाज के विकास व कल्याण हेतु तन-मन-धन से सहयोग देने हेतु संकल्प लिया गया। नवीन कार्यकारिणी व श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब जोधपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा व मंदिर कमेटी के मिश्रीलाल कुलरिया, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम सहित दलपत राम, अर्जुन, पेपाराम, भंवरलाल सरपंच चिड़वई, त्रिलोक सिंह सरपंच कुई इंदा, सुमेर सिंह आदि मेहमानों का साफ़ा, माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके जसराज, मगाराम, रेवतराम, भूराराम (आरइएस), बुलाराम, मूलाराम, ओमाराम, मनोहर, स्वरूपराम, राजू, मोहनलाल, संपतराम, पुखाराम, उदाराम, नारायणराम, रूपेश, सुनील, दिनेश, चंपालाल, कृपाराम, खेमाराम, सवाईराम, कपिल, अनिल, राकेश और भूंदड़ गोत्र बंधु व मातृ शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरीश जांगिड़ द्वारा किया गया।