पंकज जांगिड़. जोधपुर
उम्मेद पैलेस के पास एमएच. रोड स्थित श्री कृष्णेश्वरी महादेव मंदिर (भगवान गिरी महाराज का धूणा) के ब्रह्मलीन महंत भगवान गिरी महाराज का 11वां बरसी महोत्सव मंदिर व धूणे के संत मनोहर पुरी महाराज के सानिध्य में मार्गशीर्ष मास की एकादशी, बुधवार को संत समागम के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
व्यवस्थापक ब्रिजेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर मंगलवार को रात्रि जागरण व बुधवार दिन में सत्संग व भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें संतों व कलाकारों ने संतवाणी के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में अनेक संत और श्रद्धालु शामिल हुए।