राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा बुधवार को रैन बसेरों व आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वर्तमान में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियो को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जोधपुर महानगर मुख्यालय में महात्मा गांधी मोर्चरी के पास, पुराने हाईकोर्ट रोड स्टेडियम के पास तथा रेलवे स्टेशन द्वितीय द्वार के पास, जोधपुर में स्थित अस्थाई/स्थाई रूप से संचालित रैन बसेरों/आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं जांची गई। रैन बसेरों में ठहरने, सुरक्षा व्यवस्था, सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक कम्बल/रजाई, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल किट, समय-समय पर चिकित्सक की सुविधा सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा रैन बसेरों में पाई गई कमियों को दुरूस्त करने बाबत आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।