पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर 15 दिसंबर रविवार को “मिंगसर थाल व पौष बड़ा भोग” कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के दौरान दोपहर 2 बजे से भजन-कीर्तन, “मिंगसर थाल व पौष बड़ा भोग” की झांकी के दर्शन सहित भगवान को भोग लगाकर संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं मातृशक्ति तैयारियों में जुटे हुए हैं।