Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:43 am

Thursday, January 16, 2025, 12:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालसमंद में सेनेटरी पैड वितरित किए

Share This Post

राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के ‘शक्ति प्रोजेक्ट ‘हमारा प्रयास’ के तहत वितरित किए

शिव वर्मा. जोधपुर

राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के शक्ति प्रोजेक्ट “हमारा प्रयास ” के तहत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालसमंद में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

प्राचार्या नीरा सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालसमंद में 6 से 12वीं में अध्यनरत सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए । इस कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी डीन इंदिरा शक्तावत के दिशा निर्देशन में हुआ । प्रातः 10 बजे स्कूल की बस से इंदिरा शक्तावत के नेतृत्व में पांच छात्राएं जो छात्रावास में रहती हैं , शिक्षिका सरिता रतनू , शक्ति प्रोजेक्ट में कार्यरत दो सहायिकाएं ,स्कूल में कार्यरत मनीष बालसमंद स्कूल पहुंचे । इस विद्यालय में हिंदी और इंग्लिश माध्यम के दो विभाग संचालित होते हैं । वहां पहुंचने पर टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की और स्कूल परिसर का भ्रमण किया । इसके बाद सभी छात्रों को एक बड़े हॉल में एकत्रित किया गया। वहां छात्रों को मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता और स्वच्छता की जानकारी दी गई । साथ ही उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए गए ।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए और इस प्रकार के कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया व सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही वहाँ के प्रिंसिपल ने राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स स्कूल एवं इंद्रा शक्तावत का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए बहुत लाभकारी हैं । भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के आयोजन की इच्छा जताई । कार्यक्रम में न केवल छात्रों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया इस पहल ने हमारा प्रयास के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान की ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment