राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के ‘शक्ति प्रोजेक्ट ‘हमारा प्रयास’ के तहत वितरित किए
शिव वर्मा. जोधपुर
राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के शक्ति प्रोजेक्ट “हमारा प्रयास ” के तहत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालसमंद में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
प्राचार्या नीरा सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालसमंद में 6 से 12वीं में अध्यनरत सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए । इस कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी डीन इंदिरा शक्तावत के दिशा निर्देशन में हुआ । प्रातः 10 बजे स्कूल की बस से इंदिरा शक्तावत के नेतृत्व में पांच छात्राएं जो छात्रावास में रहती हैं , शिक्षिका सरिता रतनू , शक्ति प्रोजेक्ट में कार्यरत दो सहायिकाएं ,स्कूल में कार्यरत मनीष बालसमंद स्कूल पहुंचे । इस विद्यालय में हिंदी और इंग्लिश माध्यम के दो विभाग संचालित होते हैं । वहां पहुंचने पर टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की और स्कूल परिसर का भ्रमण किया । इसके बाद सभी छात्रों को एक बड़े हॉल में एकत्रित किया गया। वहां छात्रों को मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता और स्वच्छता की जानकारी दी गई । साथ ही उन्हें सेनेटरी पैड वितरित किए गए ।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए और इस प्रकार के कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया व सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही वहाँ के प्रिंसिपल ने राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स स्कूल एवं इंद्रा शक्तावत का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए बहुत लाभकारी हैं । भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के आयोजन की इच्छा जताई । कार्यक्रम में न केवल छात्रों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया इस पहल ने हमारा प्रयास के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान की ।