Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:50 am

Thursday, January 16, 2025, 12:50 am

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रदीप कुमार प्रजापति ने बीएचयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत की

Share This Post

आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रोफेसर प्रजापति को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

शिव वर्मा. जोधपुर 

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बीएचयू वाराणसी में आयोजित 104वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस समारोह में बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन और मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र और अमेरिका में जाने माने उद्योगपति व जेड स्केलर के सीईओ जय चौधरी भी उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान प्रो. प्रजापति ने मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए और अपने विचार साझा करते हुए कहा, “आपका भविष्य आपके हाथों में है। जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है, लेकिन सफलता वही पाता है जो आत्मविश्वास और मेहनत के साथ आगे बढ़ता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को धन के पीछे न भागने और शिक्षा का उपयोग समाज की भलाई के लिए करने की प्रेरणा दी।
इस भव्य समारोह में छात्रों को 34 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिसमें छात्राओं को 23 पदक प्राप्त हुए। बीएचयू के विभिन्न संकायों में हजारों विद्यार्थियों को डिग्रियां भी प्रदान की गईं। इस दौरान मंच पर बीएचयू के कुलपति और अन्य मेहमानों ने भी मेधावियों को सम्मानित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment