Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:53 am

Thursday, January 16, 2025, 1:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सर्द सुबह में मैराथन ने भरी धावकों में ऊर्जा…स्वच्छ-स्वस्थ-नशामुक्त जाेधपुर का दिया संदेश

Share This Post

केन्द्रीय मंत्री शेखावत, अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने बढ़ाया उत्साह 

शिव वर्मा. जोधपुर 

बीएसएफ बैंड पर देशभक्ति गीतों की धुन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शीतलहर के बीच भरपूर जज्बे के साथ स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त जोधपुर का संदेश देते हुए दौड़ते लोग। रविवार सुबह एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के निकट कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका रहा संस्कृति युवा संस्था और एसके फाइनेंस द्वारा आईआईईएमआर के सहयोग से आयोजित एसके जोधपुर मैराथन का। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मैराथन में हिस्सा लिया। अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने भी धावकों की हौसला अफजाई की। हजारों धावकों ने तीन श्रेणियों क्रमश: 21 किमी व 10 किमी की टाइम रन और 3 किमी की नॉन टाइम रन में हिस्सा लेकर हेल्दी रहने को प्रोत्साहित किया। आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि 15 हजार लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एसके फाइनेंस के डायरेक्टर यश सेतिया विशिष्ट अतिथि रहे।

मैराथन में हिस्सा लेने के लिए धावकों का जोश देखते ही बनता था। तड़के ही धावक आयोजन स्थल पर एकत्रित होना शुरू हुए। सुबह 4:30 बजे पं. सुरेश मिश्रा ने 21 किमी की रन का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। धावकों ने एमबीएम विश्वविद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग से होते हुए, भाटी सर्कल पुलिस लाइन रोड, अजित भवन सर्किट हाउस उम्मेद भवन गेट से यू-टर्न, भाटी सर्कल रातानाड़ा सर्कल, पार्क प्लाजा पांच बत्ती सर्कल एयरफोर्स सर्कल से यू-टर्न – पांच बत्ती सर्कल से लेफ्ट संवित सर्किल सर्कल से यू-टर्न पांच बत्ती सर्कल होते हुए वापस एमबीएम विश्वविद्यालय तक के दो लूप पूरे किए। सुबह 6:30 बजे 10 किमी की रन को रवाना किया गया, उपरोक्त रूट के दो लूप धावकों ने पूरे किए। 7:00 बजे 3 किमी की रन को रवाना किया गया।

ये रहे विजेता

21 किमी पुरुष कैटेगरी में अर्जुन प्रधान 1 घंटे 12 मिनट 37 सैकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम रहे, देवा राम ने 1 घंटे 13 मिनट 39 सेकंड में और प्रेम पटेल ने 1 घंटे 20 मिनट 19 सैकंड में दौड़ खत्म कर क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 21 किमी महिला कैटेगरी में पूजा राठौड़ (1 घंटा, 53 मिनट, 08 सैकंड) द्वितीय और ज्योत्सना सिंह (2 घंटे, 28 मिनट, 25 सैकंड) क्रमश: प्रथम और द्वितीय रही। 10 किमी पुरुष श्रेणी में शक्ति सिंह (31 मिनट,37 सैकंड) ने प्रथम, दीप राम (32 मिनट, 34 सैकंड) ने द्वितीय और अमरजीत (33 मिनट, 45 सैकंड) ने तृतीय स्थान हासिल किया। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विजेताओं को पुरस्कार रशि का चैक प्रदान कर सम्मानित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment