बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के शिविर में पहुंचे शेखावत
राखी पुरोहित. जोधपुर
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान का 1000वां रक्तदान शिविर रविवार को रक्तशाला में आयोजित किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में 182 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सांस्कृतिक व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, निर्मल गहलोत, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक फतेह सिंह भाटी, इकबाल खान, देवेन्द्र सालेचा, मुकेश सिंघवी उपस्थित थे
रक्तदान शिविर में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैक टीम ने 65 यूनिट, मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने 60 यूनिट व महात्मा गांधी अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने 57 यूनिट रक्तदान लिया। शिविर में प्रकाश रावल, पीटर हंस, सतीश गुणपाल, कैलाश मेघवाल, राजू भाटी, ओमकरण सिह मुंजासर, अशोक गहलोत, नरसिंग गहलोत, रेखा राम प्रजापत, शिव लाल पंवार, खींवराज जांगिङ, मनोहर राम बिरठ, मदन सिंह गिरासर, जसराज बारूपाल, गणेश प्रजापत, महेश खिची, श्याम हुड्डा, जगमाल सिंह रूपावत, मोहित भाटी, मनीष प्रजापत, जीव राज सिंह चोहान, नितेश सिसोदिया, रवि खिची, जीतेन्द्र सामरिया, मुकेश डाबी, राम अकेला, अरूण सिंह, अनिल देवङा, ओमप्रकाश बामणिया, संजय पंचारिया, टीपू सदाम गोरी, गणपत सिंह सोलंकी, वीरेन्द्र मेहरा, संतोष प्रजापत, मोहन लिलावत सहित लोगो ने रक्तदान किया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोङ ने कहा कि संस्थान हर महीने तीनों सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की समस्या पूरी तरह से खत्म करेगी। शेखावत ने कहा कि बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान ने सबसे पहले मुहिम चलाई रक्तदान की, जिससे आज हर समाज संस्थान रक्तदान को लेकर आगे आ रहा है।