पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर “मिगसर थाल व पौष बड़ा भोग” कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि साध्वी ऊषा गिरी महाराज के सानिध्य व श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, मंदिर कमेटी मातृशक्ति, गणमान्य समाजबंधुओं, मातृशक्ति सहित अनेक श्रद्धालुओं की मेजबानी में आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन में समाज के गायक भंवरलाल सलूण, कैलाशचंद्र जायलवाल, मीरा झाला, सावित्री बरड़वा, मिश्रीलाल कुलरिया, माणकलाल अठवासियां सहित मेहमान कलाकार मंजू डागा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। “मिगसर थाल व पौष बड़ा भोग” की झांकी के दर्शनार्थ भक्तों की अपार भीड़ रही। भगवान को भोग लगाकर संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान एडवोकेट पुखराज जांगिड़, समाजसेवी एडवोकेट विजय शर्मा सहित गुलाब राम झीठावा, गोविंद राम पाटवा, गुलाब प्रसाद बरड़वा सहित मंदिर कमेटी मातृशक्ति, समाजबंधु व अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।