पंकज जांगिड़. जोधपुर
समाज सेवा में अग्रणी व सदैव हरसंभव सेवा व सहयोग के लिए तत्पर सामाजिक संगठन माताजी भक्ति सागर ग्रुप, जो कि अब तक 141 निसहारा, आर्थिक स्थिति से कमजोर व जरुरतमंद परिवार की विवाह योग्य कन्याओं का शगुन कार्यक्रम आयोजित कर मायरा भर चुकी हैं।
माताजी भक्ति सागर ग्रूप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि शगुन कार्यक्रम के तहत ग्रुप के दो सौ से अधिक सदस्यों व दानदाताओं के सहयोग से विवाह संबंधी पारंपरिक रस्में निभाते हुए अब तक 141 विवाह योग्य कन्याओं को वैवाहिक जीवन यापन संबंधी घरेलू व जरूरतमंद सामान, कपड़े व उपहार भेंट कर विवाह से पूर्व मायरा भर चुके हैं।
माताजी भक्ति सागर ग्रूप की अध्यक्ष मीना परिहार ने बताया कि 21 दिसंबर, शनिवार को गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में 14 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन को सुव्यवस्थित व सफल बनाने के लिए ग्रुप के सभी सदस्य श्रद्धाभाव से तैयारियों में जुट चुके हैं।
माताजी भक्ति सागर ग्रुप की सचिव इंद्रा सोनी ने बताया कि बुधवार को श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में गणपति विराजित कर इस आयोजन का शुभारंभ होगा। पारंपरिक रस्मों के अनुसार हरिया बिखेरने के साथ महिला संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत हल्दी-मेहंदी लगाते हुए मंगल गीतों के साथ नृत्य का सिलसिला चलेगा और बंदोला कार्यक्रम भी आयोजित होगा। 21 दिसंबर को कन्याओं का स्वागत व लाडकोड कर व शगुन भेंट कर सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह होगा। इस आयोजन के साथ अब तक 155 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम संपन्न होगा। साथ ही सभी सदस्यों और दानदाताओं की सर्वसम्मति से यह शगुन कार्यक्रम व समाज सेवा कार्य का सिलसिला जारी रहेगा।