Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 2:17 am

Monday, January 20, 2025, 2:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संचालक मंडल की बैठक आयोजित

Share This Post

गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

जिले के पीपाड़ सिटी को ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड की संचालक मंडल की बैठक का आयोजन समिति मुख्यालय परिसर में अध्यक्ष मुनीराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति की बैठक में गत बैठक की पुष्टि के साथ जय किसान पेट्रोल पंप की शाखा पर सीएनजी की डीलरशिप लेना, जय किसान पंप के पीछे पश्चिम दिशा में समिति का नया मुख्यालय भवन का निर्माण करवाने पर विचार विमर्श साथ ही समिति के कर्मचारियों का रुपए 3000 मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किए गए। गौरतलब है कि पीपाड़ सिटी कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में संचालक निर्वाचित संचालकों की संख्या 6 है जबकि बैठक में नियम अनुसार 9 की संख्या होनी चाहिए, जिसमें सात निर्वाचित सदस्य होना अनिवार्य है जो कि नियम विरुद्ध बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को लेकर पूर्व में जिला कलेक्टर जोधपुर के साथ-साथ उप रजिस्टार सहकारी समितियां जोधपुर को एक शिकायती पत्र भी भेजा गया था, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया साथ ही उप रजिस्टार से वार्ता करने पर बताया कि उक्त बैठक समिति के जनरल मैनेजर अपनी जिम्मेदारी पर ले रहे हैं। हमारी तरफ से कोई भी किसी प्रकार का व्यक्ति नॉमिनेट नहीं किया गया है । जनरल मैनेजर से बात करने पर बताया कि समिति की बैठक नियम अनुसार की जा रही है। समिति की बैठक में अध्यक्ष मुनीराम , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, कृषि विभाग के अक्षय जैन, संचालक मंडल सदस्य प्रकाश भील, बलदेव राम , सरिता चौधरी, बुधाराम मेघवाल एवं विमला चौधरी उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment