पतंजलि योगपीठ के स्वामी डॉ. परमार्थ देव महाराज के सान्निध्य में होगा योग शिविर
22 दिसम्बर को कार्यकर्ता महासम्मेलन का होगा आयोजन
शिव वर्मा. जोधपुर
तीन दिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर 20 दिसम्बर को डिगाड़ी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में आयोजित होगा। आयोजक पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने बताया कि शिविर को लेकर तैयारियां जोर-शोर के साथ शुरू हो गई हैं। योग शिविर 20 दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित होगा। योग दिवस से पूर्व इस शिविर में विभिन्न योग क्रियाओं का विस्तार से बताया जाएगा।
तीन दिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थदेव महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। शिविर में स्वामी डॉ परमार्थदेव महाराज द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं व ध्यान सहित उपदेश देंगे।
विद्यार्थियों व अभिभावकों से भी योग करने का आह्वान
माउंट कार्मेल स्कूल डिगाड़ी के प्राचार्य सुलेखा शेखावत ने बताया कि विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भाग लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नियमित योग ही व्यक्ति के स्वस्थता का आधार हैं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को नियमित योग शिविर में भाग लेना का विशेष आग्रह भी किया।
फैमिली के लिए विशेष व्यवस्था
निःशुल्क योग शिविर में फैमिली ग्रुप के लिए योग कक्षाओं में विशेष व्यवस्था की गई। फैमिली ग्रुप व महिलाओं के लिए योग कक्षाओं के लिए अलग से बैच व्यवस्था की गई हैं।
योग आसन क्रियाओं को नियमित करने को लेकर देंगे गुर
योग शिविर में नियमित योग क्रियाओं व आसन करने को लेकर विशेष गुर दिए जाएंगे। वही शिविर में विभिन्न रोगनाशक आसन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जिन आसनों को नियमित अभ्यास रोग दूर सकते है। वही नियमित योग अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति पैदा करता है; शरीर के प्रति जागरूकता बढ़ाता है; पुराने तनाव पैटर्न से राहत देता है; मन को शांत करता है; ध्यान केंद्रित करता है; और एकाग्रता को बढ़ाता है।
