Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:03 am

Thursday, January 16, 2025, 1:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

25वां जोधपुर पोलों 2024 : वी पोलो ने जोधपुर और इण्डियन नेवी ने धारीवाल टाइगर्स को हराया

Share This Post

आज खेले जाएंगे दो मैच, दूसरा मैच महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप प्रदर्शन मैच के रूप में खेला जायेगा

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें गुरुवार को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये। पहला मैच दोपहर 2 बजे वी पोलो व जोधपुर के बीच खेला गया जिसमें वी पोलो ने छह के मुकाबले सात गोल कर एक गोल के अन्तर से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच दोपहर 3 बजे खेला खेला गया जिसमें इण्डियन नेवी ने धारीवाल टाइगर्स के साढ़े तीन गोल के मुकाबले पांच गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से मैच जीता।

धारीवाल टाइगर्स को आधे गोल की शुरुआती बढ़त मिली थी। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद थे। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि जोधपुर टीम की ओर से पहले चक्कर में कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया। जोधपुर टीम की ओर से खेलते हुए टीम के दो हैण्डीकेप खिलाड़ी धु्रवपाल गोदारा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। साथी खिलाड़ी अंगद कलान ने पहले चक्कर में एक गोल किया। दूसरे चक्कर में शमशेर अली के चोट लगने के कारण उनके स्थान पर खेलने मैदान में आए धनंजयसिंह राठौड़ ने चौथे चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी योगेश्वरसिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। टीम के अन्य खिलाड़ी गोंजालो येंजोल गोल करने में नाकाम रहे। मुकाबले में वी पोलो टीम की ओर से डीनो धनकड़ ने पहले, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल, टीम के पेट्रन निमित मेहता ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, दो हैण्डीकेप खिलाड़ी हूर अली ने पहले चक्कर में एक व छह हैण्डीकेप के विदेशी खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने चौथे चक्कर में एक गोल किया।

उन्होंने बताया कि दूसरे मैच में इण्डियन नेवी की ओर से पांच हैण्डीकेप खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने दूसरे, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी अभिमन्यु पाठक ने पहले चक्कर में एक व टीम के सबसे युवा खिलाड़ी आर्यमनसिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में धारीवाल टाइगर्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व जयवीरसिंह गोहिल ने पहले चक्कर में एक गोल किया। चौथे चक्कर में इस टीम द्वारा कोई गोल नहीं किया गया। दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। पहले मैच के रैफरी लांस वाटसन व दूसरे मैच के रैफरी सिद्धांत शर्मा रहे। मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह ने की।

आज खेले जाएंगे दो मैच

शुक्रवार को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1.45 बजे बेदला/चांदना व वी पोलो के बीच व दूसरा मैच इण्डियन नेवी व जयपुर के बीच महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप के प्रदर्शन मैच के रूप में दोपहर 2.45 बजे खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment