भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक अर्जुनलाल गर्ग व बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत आएंगे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बिलाड़ा के आदर्श नगर में रविवार को भरत सेवा संस्थान के संस्थापक स्मृति शेष अमरदास वैष्णव की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व इस संस्थान का वार्षिकोत्सव आयोजित होगा।
इस विशाल रक्तदान शिविर व वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत होंगे। सांसद पाली पीपी चौधरी अध्यक्षता करेंगे। क्षेत्रीय बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत विशिष्ट अतिथि होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, बिलाड़ा पंचायत समिति प्रधान प्रगति कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में संत सानिध्य में मगनीराम महाराज गोपालद्वारा जैतारण, सुरेंद्र महाराज मोहरा कला, भंवर महाराज नारलाई, महंत लक्ष्मणदास महाराज खाकी सेवंतरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। भरत सेवा संस्थान के अध्यक्ष महावीर दास वैष्णव ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा के तहत 17 वर्षों से असहाय लोगों व अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए भोजन, अल्पाहार व फल सहित कई व्यवस्थाएं निःशुल्क करते आ रहे हैं। इस आयोजन को लेकर शनिवार को इस सेवा संस्थान से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता दिनभर विभिन्न आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने में जुटे रहे। संस्थान के संस्थापक अमरदास वैष्णव की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर सवेरे 9:15 बजे से दोपहर 3:00 तक चलेगा।