शिव वर्मा. जोधपुर
राजमाता कृष्ण को मेरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को जिंगल मिंगल कार्निवल बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
प्राचार्य श्रीमती नीरा सिंह ने बताया कि यह कार्निवाल कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाओं के लिए आयोजित किया गया।इसका आयोजन प्राईमरी एकेडमिक डीन श्रीमती नीता जौहरी की देख रेख में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बच्चों ने कठपुतली का नाच , जादूगर की जादूगरी तथा पाॅटरी बनते देखने का अवसर प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों ने खाने – पीने का भी मजा लिया।बच्चों ने कक्षावार अपनी – अपनी अनोखी प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिसमें ईश्वर के जन्मदिन व उनकी पवित्रता को नृत्य-संगीत व गानों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधि होना अति आवश्यक है जिनके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।आज के कार्निवाल में बच्चों ने न केवल भरपूर आनंद लिया बल्कि भारतीय संस्कृति से भी रूबरू हुए। बच्चे हमारा कल हैं अतः अपने आने वाले कल को संस्कार और संस्कृति से युक्त बनाना हमारा कर्तव्य है।