अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
हिंदू धर्म में भगवान हनुमानजी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह एक ऐसे देवता है जिनका मंदिर अक्सर हर स्थान पर मिल जाता है। लेकिन जोधपुर शहर में हनुमानजी का एक मंदिर ऐसा है जहां भक्तों को कर्ज से मुक्ति मिलती है। यहां हनुमानजी अपने भक्तों की मुराद पूरी करते है वह भी बहुत आसान तरीकें से। भक्तों को सिर्फ 800 ग्राम गाजर हनुमानजी को चढ़ाना है और हनुमानजी भक्त को कर्ज से मुक्ति दिला देते है।
जोधपुर शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित हनुमानजी का यह अनूठा मंदिर सदर पुलिस थाना के सामने हनुमान शनि धाम में है। इस मंदिर की विषय में मान्यता है कि यहां 800 ग्राम गाजर चढ़ाने मात्र से हनुमानजी अपने भक्त की मनोकामना पूरी कर उसे कर्ज से मुक्ति दिला देते है। बस मंदिर में स्थित हनुमानजी से अपनी मनोकामना पूरी करवाना का तरीका अनूठा है।
हनुमानजी के भक्त इस अनूठें मंदिर में मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमानजी को मिष्ठान, सिंदूर, पान आदि का भोग आकर चढ़ाते है लेकिन शुक्रवार को मंदिर में भक्तों का ताता लगता है कि देखने वाले आश्चर्यचकित रह जाते है क्योंकि इस दिन हनुमानजी को गाजर का भोग चढता है। मंदिर के पुजारी गोपाल महाराज के अनुसार भक्तों की ओर से हनुमानजी के 800 ग्राम गाजर चढ़ाने के उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है और कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
हालांकि यह मंदिर कोई सदियों पुराना नहीं है फिर भी इस धार्मिक स्थल का महत्व दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। गोपाल महाराज बताते हैं कि यहां भक्तों को हनुमानजी की विशेष मुर्ति के दर्शन प्राप्त होते है। ऐसी मूर्ति आपको हर जगह देखने को नहीं मिलेगी। वे बताते है कि दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर 30 साल पुराना है। जिसकी स्थापना 1995 में की गई। इस मंदिर में तीन दशक से लगातार हनुमान भक्तों की आस्था बनी है। यूं तो हर दिन भक्त दर्शन के लिए आते है लेकिन मंगल एवं शनिवार के अलावा शुक्रवार के दिन भी भक्तों का तांता लगा रहता है।
श्रद्धालुओं के बीच आस्था का प्रतीक बन चुका है मंदिर
जोधपुर के प्रताप नगर स्थित हनुमान मंदिर में कर्ज मुक्ति के लिए यह अनूठा टोटका लंबे समय से किया जा रहा है। जो श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था का प्रतीक बन चुका है। इस परम्परा के अनुसार 7 शुक्रवार नियमित रूप से निश्चित समय पर हनुमानजी को गाजर चढ़ाते है। यह अनूठी परम्परा पिछले तीस वर्षों से चली आ रही है। इस टोटके में श्रद्धालुओं की सच्ची आस्था और नियमिता महत्वपूर्ण है। कई श्रद्धालुओं ने इस परम्परा का पालन कर आर्थिक संकटों से छुटकारा पाया है। यह परम्परा केवल हनुमानजी के प्रति विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है। जो भी इसे नियम पूर्वक करता है तो सकारात्मक परिणाम मिलता है। हनुमानजी के प्रति अटूट विश्वास रखने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस मंदिर में जुड़ते है जिससे इस परम्परा की महत्ता और बढ़ जाती है। यह परम्परा जोधपुर में कर्ज मुक्ति की आस रखने वाले लोगों के लिए आशा की किरण बन चुकी है। हनुमानजी को गाजर चढ़ाने से ना केवल आर्थिक संकट दूर होते है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।
– गोपाल महाराज, हनुमान शनिधाम, प्रताप नगर, जोधपुर