Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:48 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सिद्धांत शर्मा व लांस वाटसन के घोड़े टकराए, दोनों घायल हुए तो बेदला/चांदना व जयपुर टीम समान गोल के कारण संयुक्त विजेता घोषित हो गये

Share This Post

25वां जोधपुर पोलो-2024 : राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप टूर्नामेंट फाइनल

विजेता टीम के खिलाड़ियों को पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि ने कप व ट्रॉफी प्रदान की

शिव वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें रविवार को सैकड़ों पोलो प्रेमियों की उपस्थिति में खचाखच भरे मैदान में राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल बेदला/चांदना व जयपुर टीम के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया।

अन्तिम चक्कर के मध्य में जब दोनों ही टीमों का समान स्कोर छह-छह गोल था, बेदला/चांदना टीम के सिद्धांत शर्मा और जयपुर टीम के लांस वाटसन के घोड़े से गिर कर घायल हो जाने के कारण आगे का खेल रोकते हुए दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जलसेना के वाइस एडमिरल विनीत मक्कार्थी एवीएसएम, कंट्रोलर पर्सनल सर्विसेज सीपीएस व श्रीमती चांद मक्कार्थी मौजूद थे, जिन्होंने गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया एवं मैच समाप्ति पर गजसिंह के साथ विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की।

इस अवसर पर मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड व आर्मी के 1 मैकनाइज्ड 13 मैक मद्रास पाईप बैण्ड मैदान में उपस्थित थे जिन्होंने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते फाइनल बेहद रोमांचक रहा। बेदला/चांदना टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में दो व तीसरे चक्कर में एक गोल किया। चार हैण्डीकेप के साथी खिलाड़ी फेड्रिको बोडो ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व अशोक चांदना ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में जयपुर टीम के साऊथ अफ्रीका के पांच हैण्डीकेप खिलाड़ी लांस वाटसन ने पहले, तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व दूसरे चक्कर में दो गोल कर मैच को बेहद ही रोमांचक बना दिया। जयपुर महाराजा सवाई पद्मनाभसिंह ने भी दूसरे चक्कर में एक गोल किया। फाइनल के अन्तिम चक्कर में तीन मिनट का खेल शेष रहते सिद्धांत शर्मा व लांस वाटसन के घोड़ों के आपस में टकराने के कारण दोनों गिरकर घायल हो गये, जिसके कारण शेष खेल रोककर दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। रैफरी अंगद कलान व कांमेन्ट्री मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की।

महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट आज से

सोमवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन दोपहर 12 बजे टूर्नामेंट का पहला मैच हरमेश कप के प्रदर्शन मैच के रूप में खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment