पूर्व विधायक मिर्धा का स्वागत किया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा सोमवार दोपहर को बोरुंदा आए। कस्बे में मिर्धा का कई स्थानों पर स्वागत हुआ। सोशल मीडिया प्रचारक एवं राजस्थानी मिमिक्री स्टार प्रशांत टाक के पास पहुंचे। जहाँ कुछ देर रुकने के बाद जाट समाज भवन स्थित लोक देवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष माथा टेकर देश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद जाट समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिर्धा ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। नेता प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेताओं की श्रेणी में है। आज देश में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का परिणाम प्रदेश में उपचुनाव में देखने को मिला है। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 सालों से राज कर रही पार्टी को शिकस्त देते हुए हाल ही में भाजपा के रेवतराम डांगा की बम्पर जीत दर्ज हुई। मिर्धा ने कहा कि मतदाता के आगे कोई बड़ा नेता नहीं है। जनता जनार्दन है जो किसी को भी राजा से रंक ओर रंक से राजा बना देती है। आयोजित कार्यक्रम में मिर्धा का साफा व माला पहना कर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान दुर्गाराम सुथार, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, रामचंद्र भंवरिया, रामदेव भंवरिया, प्रशांत टाक, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश भंवरिया, कैलाशसिंह गहलोत, धर्माराम भंवरिया, धनराज कच्छावाह, मंगराज दाधीच, भाखरराम, महेन्द्र सिंह राठौड़, कमल खलीफा, नारायणराम, गणपतराम, वीरेंद्र बंगलौरी व महेंद्र कच्छावा सहित कई लोग मौजूद रहे।