25वां जोधपुर पोलो-2024 : महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें सोमवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट की शुरुआत दी हरमेश कप के प्रदर्शन मैच के रूप में हुई। पहले दिन खेले गये इस प्रदर्शन मैच में जयपुर ने धारीवाल टाइगर्स को साढ़े चार के मुकाबले छह गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से हराया। धारीवाल टाइगर्स को डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त मिली थी।
मुख्य अतिथि के रूप में मैदान में उपस्थित मोहम्मद जाकी ने गेंद फेंककर खेल शुरू करवाया। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद जाकी मैदान में उपस्थित थे।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि धारीवाल टाइगर्स टीम की ओर से खेलते हुए जयवीर सिह गोहिल ने दूसरे चक्कर मे दो गोल व साथी खिलाडी निखलेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। टीम के अन्य खिलाडी सलीम आजमी व सैय्यद शमशेर अली कोई गोल नही कर पाये। मुकाबले ने जयपुर टीम के महाराजा जयपुर सवाई पद्भमान सिंह ने व सिमरन सिंह शेरगिल ने तीन-तीन गोल किये। महाराजा जयपुर ने पहले चक्कर में एक व तीसरे चक्कर मे दो व सिमरन ने पहले चक्कर में एक व चौथे चक्कर मे दो गोल किये। टीम के महेन्द्र सिंह व लांस वाटसन भी गोल करने में नाकाम रहे। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। रैफरी डेनियल ओटामेंडी व कांमेन्ट्री मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की।
महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट में आज के मैच
मंगलवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच दोपहर 1ः45 बजे वी पोलो व इण्डियन नेवी के बीच व दूसरा मैच दोपहर 2ः45 बजे धारीवाल टाइगर्स व जोधपुर टीम के बीच खेला जायेगा।
