Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 11:25 pm

Wednesday, January 15, 2025, 11:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

“हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण” ने किया आस्था वरिष्ठ नागरिक सदन में कम्बलों का वितरण

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

लगातार पांच वर्षों से 365 दिन मूक पशु-पक्षियों, सभी आश्रमों, गौशालाओं, बालिका गृहों, मंदिरों सहित कन्याओ के विवाह और फुटपाथ पर रहने वाले व जरुरतमंद लोगों की सेवाओं में सदैव तत्पर और हरसंभव प्रयासरत रहने वाली “हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण” ट्रस्ट द्वारा आज खेमे का कुआं स्थित आस्था वरिष्ठ नागरिक सदन में रहने वाले सभी सदस्यों को कम्बल और बिस्किट वितरित किए गए।

ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ओर उपाध्यक्ष कमांडो सुनील नायल ने बताया कि इस सेवा कार्य में उमेश ईसरानी, उषा सोनी, संगीता अरोड़ा, पिंकी अरोड़ा, कल्पना तोमर, गीता लादवानी, ममता बाहेती, देवकिशन बाहेती आदि सदस्यों ने सहभागिता निभाई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment