Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:14 pm

Friday, February 7, 2025, 8:14 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

चौरड़िया भवन में तीन दिवसीय स्वाध्याय साधना शिविर आयोजित

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

श्री साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर, समता महिला मंडल एवं समता प्रचार संघ के संयुक्त तत्वावधान में पावटा स्थित चौरडिया भवन में तीन दिवसीय स्वाध्याय साधना शिविर का आयोजन जोधपुर में विराजित साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश की आज्ञानुवर्तीनी साध्वी अर्चनाश्री, साध्वी रुचिश्री, साध्वी काव्ययशाश्री, साध्वी जयामिश्री के सान्निध्य में संपन्न हुआ। स्वाध्याय शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जहां पर्युषण पर्व अथवा विशेष धार्मिक आयोजनों के अवसर पर सन्त, साध्वी की उपलब्धता नहीं हो वहां धार्मिक प्रतिनिधि के रूप मे उद्बोधन देना, धार्मिक अध्ययन साझा करना, ऐसे वक्ताओ को तैयार करना है। उक्त शिविर के दौरान जेसीआई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉक्टर निलेश संचेती, निम्बाहेडा से पधारे आध्यात्मिक प्रशिक्षक प्रकाश चपलोत, ब्यावर से निर्मल कोठारी, महोत्तम महोत्सव के स्थानीय संयोजक राकेश चौपड़ा, कान्तिलाल दुगड़, सरस्वती कोटडिया आदि ने ज्ञान, ध्यान एवं सेवा आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया। डॉक्टर निलेश संचेती ने प्रभावी भाषण कला, समय प्रबन्धन, टीम भावना,लक्ष्य निर्धारण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया l साध्वी अर्चनाश्री म.सा. ने भाषा की सरलता, साध्वी रुचिश्री म.सा.ने विषय को सारगर्भित रखने, साध्वी काव्ययशाश्री म.सा. ने गुरु समर्पणा, धर्ममार्ग के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के टिप्स दिये। साध्वी जयामिश्री म.सा.ने विषय को रोचक बनाने के लिए छोटी, छोटी कहानी,किस्से शामिल करने को कहा । उपस्थित सभी प्रशिक्षकों ने प्रभावी ढंग से अपनी बातें रखी। आज प्रातः 9 बजे स्थानीय संघ अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत की अध्यक्षता में आयोजित शिविर समापन समारोह में राष्ट्रीय मन्त्री तनसुख गुलेच्छा, महामन्त्री सुरेश सांखला,उपाध्यक्ष नौरतन चौरडीया,समता युवा संघ अध्यक्ष रमेश मालू ,कोषाध्यक्ष प्रतीक मणोत,सन्देश वैद,अनिल सांखला,अरुण चौपड़ा, श्रीचन्द सांखला,लीलम छाजेड,गुलाब सांखला,शान्तिलाल पामेचा, नवीन संकलेचा, सुगनचन्द गुलेच्छा,दिलीप चौरडिया ,नरेन्द्र भण्डारी, रतन छाजेड, सौरभ बुरड, टीना पारख,चन्द्रा वैद,ममता पामेचा,सीमा चौपड़ा,शालिनी सिंगी,शकुन्तला कांकरिया,शगुन मुणोत, डिम्पल चौरडीया,कविता बुरड़,सन्तोष सन्चेती,प्रिया बाफना,शीतल सन्चेती आदि सक्रिय सहभागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।संचालन राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेच्छा द्वारा किया गया l नवरतन संकलेचा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया l

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment