सेवा कुंज बालिका छात्रावास प्रताप नगर की बालिकाओं को विभिन्न वस्तुएं भेंट की
शिव वर्मा. जोधपुर
राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की ‘हमारा प्रयास क्लब’ और ‘इंटरैएक्टिव क्लब’ की छात्राओं ने गुरुवार को सेवा कुंज ‘ बालिका छात्रावास प्रताप नगर जोधपुर में सामाजिक सरोकार का कार्य किया। प्राचार्या श्रीमती नीरा सिंह ने बताया कि एक्टिविटी डीन इंदिरा शक्तावत व विद्यालय की शिक्षिकाएँ सरिता रतनू , छवि व 25 छात्राऐं इसमें शरीक हुई । उन्होंने बताया कि सेवाकुंज में आरंभ में परिचय सम्मेलन से हुआ
इंदिग शक्तावत ने बताया कि छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि छात्राओं ने समाज सरोकार के तहत योगदान देते हुए’ सेवाकुंज’ छात्रावास की बालिकाओं को खाद्य सामग्री ,गर्म कपड़े, सेनेटरी पैड ,जूते और पुस्तकें वितरित कीं । उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके प्रति सहयोग की भावना प्रकट करना था। प्राचार्य नीरा सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इन गतिविधियों को सभी का प्रोत्साहन मिला ।छात्रावास की बालिकाओं के चेहरों पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे ।उन्होंने इस सहयोग और स्नेह के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त किया ।
नवजीवन संस्थान में भी छात्राओं ने किया सामाजिक सरकार का कार्य
प्राचार्या श्रीमती नीरा सिंह ने बताया कि एक्टिविटी डीन इंदिरा शक्तावत द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत राजमाता विद्यालय की इंटरेक्ट क्लब की 21 छात्राओं में मूमल राठौड़ व स्टाफ के साथ में नवजीवन संस्थान का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों के बीच सहानुभूति करना और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था। नवजीवन संस्थान में छात्राओं ने छात्रों को कपड़े और किताबें भेंट की।