25वां जोधपुर पोलो-2024 : भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप के प्रदर्शन मैच
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एचएच महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप का प्रदर्शन मैच जोधपुर-जयपुर व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों द्वारा खेल की समाप्ति तक चार-चार गोल किए जाने के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह, महारानी हेमलता राजे, युवराज शिवरासिंह, युवरानी गायत्री कुमारी, बाईजीलाल शिवरंजनी राजे, भंवर बाईजीलाल वारा राजे व भंवर सिराजदेव मैदान में उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर गजसिंह व भंवर बाईजीलाल वारा राजे तथा भंवर सिराजदेव ने संयुक्त विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि वर्ष 2011 से शुरु हुए भंवर वारा राज्ये पोलो कप हाई हैण्डीकेप खेल है। इस कप में देश-विदेश के बेहद ही अनुभवी पोलो खिलाड़ी भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि आज खेले गये मैच में जोधपुर-जयपुर टीम की ओर से अर्जेन्टीना के चार हैण्डीकेप खिलाड़ी लांस वाटसन ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। अर्जेन्टीना के ही चार हैण्डीकेप खिलाड़ी गोंजालो येंजोन ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम की ओर से खेलते हुए टीम के कर्नल वी.एस. कहलों वीएसएम ने दूसरेे चक्कर में एक गोल व छह हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने चौथे चक्कर में लगातार तीन गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। रैफरी धनंजयसिंह राठौड़ व कांमेन्ट्री मैच की सिद्धार्थसिंह रोहिट ने की।
युवराज शिवराज सिंह ने किया पोलो मैग्जीन का विमोचन
युवराज शिवराजसिंह ने जोधपुर पोलो के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जोधपुर पोलो पर आधारित व अंकुर मिश्रा द्वारा सम्पादित जोधपुर पोलो पुस्तक का विमोचन किया। आज मैदान में वारा राजे पोलो कप के प्रायोजक रॉयल इनफील्ड द्वारा रॉयल ब्लू-रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 बाईक का प्रदर्शन किया गया। नीले रंग की दो इनफील्ड बाईक को मैदान में चलते-फिरते देख मैदान में उपस्थित दर्शक अभिभूत हो गये। गुरुवार 26 दिसम्बर को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बेदला चांदना व इण्डियन नेवी के बीच दोपहर 1.45 बजे व दूसरा मैच जयपुर व जोधपुर के बीच दोपहर 2.45 बजे खेला जायेगा।