शिव वर्मा. जोधपुर
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद जोधपुर शाखा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पुष्करणा फुटबॉल प्रतियोगिता उम्मेद राजकीय स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच प्रगति क्लब ए ने यूथ स्पोर्ट्स को 8-2 से हराकर जीता। हाफ टाइम तक विजेता टीम 3-0 से आगे थीं। गुरुवार को सेठी क्लब बी व युएमएफसी क्लब के बीच दोपहर ढाई बजे मैच खेला जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रगति क्लब को ओर से मिहिर व्यास व हार्दिक ने दो-दो, रवि आशुतोष, प्रशांत व अक्षय ने एक – एक गोल किये। यूथ स्पोर्ट्स के नक्षत्र जोशी व द्रोण पुरोहित ने गोल किये। प्रतियोगिता का उदघाटन पार्षद सुरेश जोशी छोटसा एवं अनिल हर्ष ने रंगीन गुब्बारे आकाश में उड़ाकर किया। इससे पूर्व पुष्करणा समाज के राष्ट्रीय फुटबॉलर रहे देवेन्द्र आज़ाद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा अतिथियो, खिलाड़ियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रारम्भ में आयोजक अमरचंद पुरोहित एवं संयोजक आनन्द राज व्यास ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।