शिव वर्मा. जोधपुर
महाकुंभ प्रयागराज के पोस्टर का हुआ विमोचन वैदिक शिक्षा सेवा प्रन्यास ट्रस्ट की ओर से श्रृषिकुल धाम सेवा संस्थान, शक्ति नगर, पावटा में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. शिव स्वरूपानंद सरस्वती महाराज एवं स्वामी ज्ञान स्वरूप अक्रिय महाराज ने किया। इस मौके पर विक्रम पंवार, सांवरप्रकाश सोनी, भँवरलाल बाहेती, सत्य नारायण सोनी, एडवोकेट विजय शर्मा, महावीर कांकरिया, संतु सिंह मेडतिया, कन्हैयालाल, भीमराज राखेचा, सुनीता शेखावत व अन्य भक्तजन मौजूद थे। इस मौके पर डॉ. स्वामी शिव स्वरूपानंद सरस्वती ने बताया कि महाकुंभ शिविर में रोजाना 9 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन गीता उपनिषद एवं भागवत कथा का आयोजन होगा।