Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 12:56 am

Monday, January 20, 2025, 12:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्ष 2024 में कई लोगों को दी गई राहत

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

साइबर सेल जोधपुर द्वारा वर्ष 2024 में की गई विभिन्न कार्रवाइयों से पीड़ित को राहत पहुंचाते हुए फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते फ्रॉड राशि का रिफंड करवाया तो कई की राशि हॉल्ड करवाई।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्ष 2024 में विभिन्न परिवादियों द्वारा 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायते दर्ज करवाने पर रतनसिंह उप अधीक्षक पुलिस साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व दयालसिंह कॉनि. द्वारा त्वरित कार्यवाहियां करते हुए वर्ष 2024 में निम्नानुसार कार्यवाहीयां की है।

कार्यवाहियों का विवरण

साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्तमान वर्ष 2024 में 125 साइबर फ्राॅड की शिकायतों में कुल 33,93,072 (तैतीस लाख तेरानवे हजार बहत्तर) रूपये तथा अब तक कुल 183 साइबर फ्राॅड की शिकायतों में कुल 69,61,907 (उनसत्तर लाख इक्सठ हजार नौ सौ सात) रूपये की राशि पीड़ितों को रिफण्ड करवाई गई। साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्तमान वर्ष 2024 में 1736 साइबर फ्राॅड की शिकायतों में लगभग 1.52 करोड़ (एक करोड़ बावन लाख) रूपये तथा अब तक कुल 2.48 करोड़ (दो करोड़ अड़तालीस लाख) रूपये की राशि विभिन्न खातों में होल्ड करवायी गई है। साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण द्वारा अब तक कुल 126 गुमशुदा मोबाईल जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख (पच्चीस लाख) रूपये है बरामद कर पीड़ितों को सुपुर्द किये गए। साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण द्वारा साइबर फ्राॅड शिकायतों में लिप्त कुल 1854 मोबाईल सिम ब्लाॅक करवाने भेजे गए। ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण में कुल 16 साइबर संदिग्ध व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया व 02 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

पुरस्कृत टीम 

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाहियां करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला जोधपुर ग्रामीण की साइबर सैल के पुखराज काॅनि. व दयालसिंह काॅनि. को पुरस्कृत किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक ने साईबर फ्राड के बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियाॅ रखने की अपील की हैे साइबर क्राईम/फ्राॅड की घटना होने पर 1930 पर काॅल/cybercrime.gov.in पर लाॅगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करावें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment